Skip to content

बिहार बिजली बिल Online: बिजली बिल चेक, बिल पेमेंट, NBPDCL 2025 @nbpdcl.co.in

उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बिहार सरकार द्वारा नियंत्रित एक सार्वजनिक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसका उपयोग बिजली बिल चेक, बिल पेमेंट, नया कनेक्शन, कंप्लेंट करने आदि के लिए किया जाता है. इस पोर्टल का इस्तेमाल बिहार के सभी लोग अपने बिजली जरूरतों के अनुसार कर सकते है.

इस पोर्टल का उपयोग कंज्यूमर लॉग इन, बिजली बिल पीडीऍफ़ प्राप्त करने, बिल चेक करने, नया बिजली कनेक्शन लेने, शिकायत दर्ज करने, आदि जैसे कामो के लिए कर सकते है. यह पोर्टल बिजली उपभोक्ता के सभी जानकारी प्रदान करता है. अर्थात, अपने बिजली कनेक्शन जानकारी के लिए इस पोर्टल का उपयोग कर सकते है.

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए उपर दिए लिंक पर क्लिक करे. या अपने ब्राउज़र में nbpdcl.co.in लिखकर सर्च करे.

NBPDCL बिल चेक करे

उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी का बिल चेक करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले NBPDCL की अधिकारिक वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/ पर विजिट करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट से लेफ्ट साइड में दिए Instant Payment पर क्लिक करें
  • अब उसके निचे चार विकल्प इस प्रकार दिखाई देगा.
  • इसमें से व्यू एंड पे बिल पर क्लिक करे.
Bijli Bill Dekhe
  • अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा, जिसमे अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद NBPDCL का बिजली बिल दिख जाएगा.

NBPDCL बिजली बिल कैसे भरे

ऑनलाइन बिहार बिजली बिल चेक करने के बाद उसे भरना चाहते है, उसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • बिजली बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले https://nbpdcl.co.in/ को ओपन करे. फिर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और Payment Gateway का चयन कर Confirm Payment पर क्लिक करे.
  • आपने जो भी पेमेंट मेथड सेलेक्ट किया होगा, उसका पेमेंट इंटरफ़ेस ओपन होगा.
Payment Kare
  • अब पेमेंट के लिए जानकारी डाले या QR कोड को स्कैन पर पेमेंट पूरा करे.

नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे

बिहार में नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन और बिजली ऑफिस से आवेदन कर सकते है. अगर ऑनलाइन आवेदन करते है, तो अब ऑफिस जाने की जरुरत नही पड़ेगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे पहले नार्थ बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/ पर जाए.
  • इसके वेबसाइट से New Connection का चयन कर New Connection Guidelines पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, यहाँ LT या HT New Connection Instruction पर टिक कर सबमिट पर क्लिक करे.
Bijli Connection
  • इसके बाद नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर और जिला का नाम दर्ज कर Generate OTP पर क्लिक करे.
Mobile number
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें पहले OTP दर्ज करे.
  • इसके बाद ईमेल आईडी, एड्रेस डिटेल्स, शहर, पिन कार्ड, आवेदक का डिटेल्स, माता-पिता का नाम आदि डाले.
  • अब अपने पहचान पत्र का फोटो, एड्रेस प्रूव, फोटो आदि स्कैन कर अपलोड करे.
  • फॉर्म में भरे गए जानकारी को एक बार चेक कर उसे सबमिट कर दे. फॉर्म की जाँच कर आपको नया बिजली कनेक्शन कुछ ही दिनों में उपलब्ध कर दिया जाएगा.

NBPDCL में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

  • बिहार बिजली बिल में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/ पर विजित करे.
  • वेबसाइट पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करे.
  • इसके बाद अकाउंट सेटिंग का चयन करे.
  • अब सामने UPDATE MOBILE NUMBER का आप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करे और सबमिट बटन पर क्लिक कर रिक्वेस्ट कर दे.

उपभोक्ता नंबर (CA Number) पता करे

  • अगर आपको अपना उपभोक्ता संख्या नही मिल रहा है, तो पुराना बिजली बिल देखे, बिल के टॉप में कंज्यूमर नंबर लिखा होता है.
  • यदि बिजली बिल स्लिप नही है, तो फिर नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और अपना आधार कार्ड दिखा कर उपभोक्ता संख्या हेतु अनुरोध करे.
  • या टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर अपना पहचान या मीटर नंबर बताए आपको उपभोक्ता संख्या मिल जाएगा.

NBPDCL Check Status

  • बिहार में NBPDCL आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए गूगल पर nbpdcl check status लिखकर सर्च करे.
  • सामने आपके New Connection Enquiry Status का पेज दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना Temporary Registration No और आर्डर नंबर दर्ज करे.
  • एक बार नंबर को वेरीफाई कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
Status
  • अब आपके सामने स्टेटस का पेज ओपन होगा, जिसमे सभी जानकारी दिखाई देगा.

ऑनलाइन कंप्लेंट करे

बिहार बिजली बिल, बिजली कनेक्शन, डाक्यूमेंट्स सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत है, तो अब ऑनलाइन कंप्लेंट दायर कर सकते है.

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

ऑफिसियल वेबसाइट के लेफ्ट साइड में दिए Online Complaint का चयन कर Complaint Registration पर क्लिक करे.

इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमे अपना उपभोक्ता संख्या, एड्रेस, मोबाइल नंबर सब-डिवीज़न, Complaint Category, कंप्लेंट का डिटेल्स शब्दों में लिखे साथ काप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट कर दे.

Complaint

आपका कंप्लेंट सबमिट हो जाएगा, जिसका मेसेज आपको मिलेगा कि इसकी कार्यवाही कब होगी.

NBPDCL संपर्क नंबर

इस पोर्टल या बिजली बिल, बिजली कनेक्शन आदि से जुड़े किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए इस एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.

DesignationEmail-ID
Managing Directormd.nbpdcl@gmail.com
Director(Project)directorprojects.nbpdcl@gmail.com
Director(Operation)directoroperationnbpdcl@gmail.com
Revenue Cellrevenue.nb@gmail.com
IT Cellitcell.nbpdcl@gmail.com
Public Grievance Cellpgc.nbpdcl04@gmail.com

नोट: फ़ोन कॉल करने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 और 0612-2504745 का उपयोग किसी भी समय कर सकते है.

Visit Official Portal
https://nbpdcl.co.in
Quick Bill Payment

FAQs

Q. उत्तर बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें?

उत्तर बिहार का बिजली बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/ पर जाए. इंस्टेंट पेमेंट पर क्लिक कर View & Pay Bill पर क्लिक करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या डाले और सबमिट पर क्लिक करे, उत्तर बिहार बिजली बिल दिख जाएगा.

Q. बिहार बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?

बिहार बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर 1912 है, जो 24/7 उपलब्ध रखता है. इस नंबर पर कॉल कर बिजली बिल से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Q. nbpdcl bill history ऑनलाइन चेक कैसे करे?

nbpdcl की अधिकारिक वेबसाइट ओपन कर पे एंड व्यू बिल पर क्लिक करे. इसके बाद कंज्यूमर नंबर दर्ज कर सबमिट करे. अब सामने बिजली बिल ओपन होगा, व्यू बिल पर क्लिक कर करंट बिल के साथ बिल हिस्ट्री भी चेक कर सकते है.

Q. न्यू कनेक्शन स्टेटस कैसे चेक करे?

पहले https://nbpdcl.co.in/frmNewConnectionStatus.aspx को ओपन कर Temporary Registration No तथा Order Number डाले. इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर कनेक्शन स्टेटस चेक करे.